उन्नाव : बेहतर तरीके से साक्ष्य संकलन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
आज दिनांक 25.02.2023 को रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव में विवेचकगण को विवेचना के दौरान साइबर, सर्विलांस एवं फॉरेन्सिक आदि का प्रयोग करते हुए बेहतर तरीके से साक्ष्य संकलन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थानों से आये हुए 05-05 विवेचकगण को विवेचना में विभिन्न पहलुओं को शामिल करते हुए साक्ष्य संकलन, बढ़ते साइबर क्राइम में डिजिटल साक्ष्यों के संकलन एवं फॉरेन्सिक इन्वेश्टिगेशन के संबन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रभारी साइबर सेल, प्रभारी सर्विलांस सेल एवं फारेन्सिक टीम द्वारा भी सभी विवेचकगण को विधिवत जानकारी प्रदान की गई।