उमेश पाल हत्यकांड में घायल दूसरा सिपाही राघवेंद्र की भी इलाज के दौरान हुई मौत
लखनऊ, दुखद समाचार –
उमेश पाल हत्यकांड में घायल दूसरा सिपाही राघवेंद्र की भी इलाज के दौरान हुई मौत।
आज दोपहर 5:45 पर सिपाही राघवेंद्र की हुई इलाज के दौरान दुखद मृत्यु।
उमेश पाल को बचाने में एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो चुकी थी,तो वहीं अब घायल दूसरे सिपाही राघवेंद्र की भी पीजीआई हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई मृत्यु।
पीजीआई निदेशक आरके धीमान ने की सिपाही की मृत्यु की पुष्टि।