अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न अधिकारियों द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उनका उत्साहवर्धन किया गया

0

आज दिनांक 05.03.2023 को अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मंे जनपद में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिये व सामाजिक जागरूकता बढाने के उद्देश्य से आज श्री अवधेश कटियार (जिलाध्यक्ष भाजपा) व मुख्य विकास अधिकारी, श्री ऋषीराज (आई.ए.एस.) उन्नाव द्वारा महिला उद्यमी श्रीमती पद्मिनी देवी पत्नी श्री ओमप्रकाश द्वारा स्थापित गाय के गोबर से पेन्ट निर्माण इकाई का उद्घाटन किया गया। उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में, श्री अंकित शुक्ला उप जिलाधिकारी हसनगंज, श्री अखिलेश कुमार अग्निहोत्री जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उन्नाव, श्रीमती करूणा राय उपायुक्त उद्योग, श्री सुनील वर्मा अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आॅफ इण्डिया, आई0आई0ए0 के पदाधिकारी श्री एस0एन0 बाजपेई, प्रमुख उद्यमी श्री पी0एन0 सिघल रिमक्षिम स्पात समूह तथा श्री रवीन्द्र जौहर तथा श्री सुधीर अग्रवाल इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, साथ ही जनपद उन्नाव में एक साथ 40 महिला उद्यमियों के कार्य स्थल पर विभिन्न अधिकारियों द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। जो निम्नवत हैः-

मुख्य विकास अधिकारी, श्री ऋषीराज (आई.ए.एस.) द्वारा श्रीमती मंजू देवी द्वारा स्थापित डिजिटल लाईब्रेरी (बन्धन बैंक के पीछे मोतीनगर), उप जिलाधिकारी, श्रीमती नुपूर गोयल (आई.ए.एस.) द्वारा श्रीमती प्रतिका वर्मा द्वारा स्थापित वेडिंग प्लानर पी0डी0 नगर, उप जिलाधिकारी, श्री अंकित शुक्ला द्वारा श्रीमती गायत्री चैहान द्वारा स्थापित वर्मी कम्पोस्ड ग्राम सलेमपुर मियागंज, थानाध्यक्ष आसीवन द्वारा श्रीमती दीपाली जयसवाल द्वारा स्थापित मोबाईल रिपेयरिंग व श्रीमती पूनम जयसवाल द्वारा स्थापित आटा चक्की ग्राम कदीरपुर आसीवन, बी0डी0ओ0 हसनगंज द्वारा श्रीमती स्वाती जयसवाल द्वारा स्थापित कम्प्यूटर रिपेयरिंग व श्रीमती नीलम चैरसिया ग्राम न्यूतनी हसनगंज, उपायुक्त उद्योग द्वारा श्रीमती कुसुमा देवी द्वारा स्थापित आटो सर्विस सेन्टर ग्राम गौसपुर न्यूतनी, बी0डी0ओ0 नवाबगंज द्वारा श्रीमती रन्नो द्वारा स्थापित आयलमिल ग्राम बगहरी व श्रीमती विजयलक्ष्मी द्वारा स्थापित डेयरी प्लान्ट ग्राम कुसुम्भी, थानाध्यक्ष सोहरामऊ द्वारा श्रीमती प्रीती द्वारा स्थापित लौहकला ग्राम परौरा व श्रीमती रूकसाना बेगम द्वारा स्थापित इण्टरलाकिंग ब्रिक्स ग्राम भटपुरवा नवई, डी0पी0ओ0 आई0सी0डी0सी0 द्वारा श्रीमती सारिका गुप्ता हार्डवेयर साॅप ग्राम नवाबगंज, बी0डी0ओ0 पुरवा द्वारा श्रीमती रंजना देवी, श्रीमती प्रीती सिंह व श्रीमती प्रिया देवी स्थापित ब्यूटी पार्लर ग्राम पासा खेडा पुरवा, थानाध्यक्ष पुरवा द्वारा श्रीमती रागिनी गुप्ता द्वारा स्थापित मोबाईल रिपेयरिंग ग्राम पुरवा, सी0ओ0 सिटी द्वारा श्रीमती साधना रस्तोगी द्वारा स्थापित फोटो स्टूडियो गांधी नगर शुक्लागंज व श्रीमती ज्योती द्वारा स्थापित ग्राम सिकन्दरपुर सरोसी, तहसीलदार सदर द्वारा श्रीमती प्रतिमा त्रिपाठी द्वारा स्थापित मोबाईल साॅप चैरा रोड साईपुरम, नायब तहसीलदार सदर द्वारा श्रीमती नीलम मिश्रा द्वारा स्थापित नोटबुक निर्माण आवास विकास कालोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास द्वारा श्रीमती अग्रिमा सिंह द्वारा स्थापित चाय निर्माण गदन खेडा, जय मां अन्यपूर्णिमा इण्टरप्राईजेज द्वारा स्थापित एलमुनियम दरवाजा व श्रीमती प्रीती निगम द्वारा स्थापित ब्यूटीपार्लर दिरियन टोला उन्नाव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशंसकरण द्वारा श्रीमती शिवकली द्वारा स्थापित आईसक्रीम किशोरी खेडा उन्नाव व श्रीमती संगीता द्वारा स्थापित बेकरी ग्राम चैरा करोवन, इनचार्ज महिला थाना द्वारा श्रीमती अराधना यादव द्वारा स्थापित बेकरी पी0डी0 नगर, जिला पंचायती राज अधिकारी द्वारा श्रीमती असरिता द्धिवेदी द्वारा स्थापित जरी जरदोजी ब्राहम नगर उन्नाव, श्रीमती सीमा प्रजापति द्वारा स्थापित जरी जरदोजी अंकिबापुरम उन्नाव व श्रीमती सुमन देवी द्वारा स्थापित डेयरी प्लान्ट गदनखेडा, उपायुक्त उद्योग द्वारा श्रीमती सरिता बाजपेई द्वारा स्थापित चर्म उद्योग आवास विकास कालोनी, श्रीमती शब्बो रियान द्वारा स्थापित जरी जरदोजी जगन्नाथ गंज, थानाध्यक्ष गंगाघाट द्वारा श्रीमती अल्पना तिवारी द्वारा स्थापित आटा चक्की आजाद नगर मरहला, थानाध्यक्ष माखी द्वारा श्रीमती साधना वर्मा द्वारा स्थापित ब्यूटी पार्लर ग्राम डीहा रऊकरना व श्रीमती संगीता राजपूत द्वारा स्थापित रेडीमेड गारमेण्ट माखी, बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा श्रीमती विध्यवासिनी वर्मा द्वारा स्थापित बेकरी गांधी नगर नेतुआ गंगाघाट, उप जिलाधिकारी सफीपुर द्वारा श्रीमती शिखा पाण्डेय द्वारा स्थापित ट्रेडर्स, उप जिलाधिकारी बांगरमऊ द्वारा श्रीमती जयकुवांरा द्वारा स्थापित आटा चक्की सबली खेडा बांगरमऊ में उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया व महिला उद्यमियों का उत्साह वर्धन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »