कैंट जीआरपी ने पकड़ी 1 करोड़ की नकदी, दो लोग झारखंड लेकर जा रहे थे पैसे
वाराणसी कैंट स्टेशन (Varanasi Cantt station) पर जीआरपी ने दो संदिग्धों के बैग से पास से 50-50 लाख रुपये बरामद किए. चेकिंग अभियान के दौरान शक होने पर जीआरपी ने उनके बैग की तलाशी ली थी. मामले की जानकारी होने पर जांच के लिए आयकर विभाग टीम भी मौके पर मौजूद रही.
रात को स्टेशन पर जांच अभियान चलाया जा रहा था, देहरादून एक्सप्रेस से जाने के लिए दो युवक स्टेशन पहुंचे संदेह होने पर जीआरपी ने पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को बरगलाने और धौंस जमाने की कोशिश की, पुलिस उन्हें थाने ले आई, तलाशी लेने पर उनके बैग से ढाई ढाई लाख के 40 बंडल में 50 50 लाख रुपये मिले, सीओ जीआरपी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी सुबोध चौधरी व अभिषेक सिन्हा धनबाद झारखंड के खाटू श्याम ट्रेडर्स के रुपए लेने बनारस आए थे।