बांदा : रफीकुस्समद और इख्तिखार अहमद के अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त
माफिया मुख्तार अंसारी को लाजिस्टिक सपोर्ट व अन्य सहयोग देने वाले रफीकुस्समद और इख्तिखार अहमद के अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त । दोनों के घर से लाइसेंसी डबल बैरल गऩ व सीमा से अधिक कारतूस बरामद होने के संबंध में की जा रही जांच । रफीकुस्समद के घर से 07 लाख रुपये कैश बरामद ।