उन्नाव : समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं विवेचकगण के साथ पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी की गई

आज दिनांक 12.03.2023 को श्री सिद्धार्थ शकर मीना, पुलिस अधीक्षक उन्नाव एवं श्री शशि शेखर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं विवेचकगण के साथ पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी की गई। गोष्ठी में 06 माह से अधिक लंबित विवचेनाओं एवं धारा 363/366 भा0दं0वि0 जिसमें अपह्रताओं की बरामदगी नहीं है, से संबन्धित विवेचनाओं के विवेचकगणों को बुलाया गया था। सभी विवेचकगण को विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण एवं अपहृताओं की सकुशल व शीघ्र बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये तथा क्षेत्राधिकारीगण को विवेचना निस्तारण की निरन्तर समीक्षा के भी निर्देश दिये गये।