मीरा वन रक्षा में कान्हा की मूर्ति संग रचाई शादी

रिपोर्टर अमित कुमार शर्मा बिधूना औरैया
कस्बा के भरथना रोड स्थित आवास पर एक ऐसा विवाह संपन्न हुआ जिसको देख हर कोई हैरान रह गया। यहां पर भक्ति में लीन युवती ने अपना सारा जीवन कान्हा के साथ रहने की ठान शादी कर ली। स्वजन द्वारा हिंदू रीति रिवाज से साथ विवाह कार्यक्रम संपन्न कराकर विदाई की गई।