SCBA की 16 मार्च को होने वाली जनरल बॉडी मीटिंग अब नहीं होगी

SCBA की 16 मार्च को होने वाली जनरल बॉडी मीटिंग अब नहीं होगी
SCBA ने कहा कार्यकारिणी समिति का किसी के विरुद्ध कोई निजी एजेंडा नहीं है
SCBA ने कहा कि 16 मार्च को कपिल सिब्बल और नीरज किशन कौल के खिलाफ प्रस्तावों पर विचार करने के लिए बुलाई गई मीटिंग को वापस ले रहा है
दरअसल, SCBA ने कपिल सिब्बल और नीरज किशन कौल के खिलाफ प्रस्तावों पर विचार करने के लिए मीटिंग बुलाई थी, SCBA अध्यक्ष विकास सिंह की टिप्पणी पर बार की ओर से CJI से माफी मांगने के सिब्बल और नीरज कौल के व्यवहार पर नाराज़गी जताई थी