राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कल्याणपुर, कानपुर में विश्व उपभोक्ता दिवस का आयोजन
विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय , उपकार्यालय, कानपुर एवं क्षेत्रीय एगमार्क प्रयोगशाला, कानपुर, भारत सरकार ने आज १५ मार्च २०२३ को राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कल्याणपुर, कानपुर में विश्व उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया | हर वर्ष १५ मार्च को उपभोक्ता अधिकारों पर जागरूकता फैलाने हेतु विश्व उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया जाता है |
इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में डॉ. गजेंद्र सिंह, उप कृषि विपणन सलाहकार , विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ ने कार्यक्रम की शुरुआत में उपभोक्ता अधिकारों पर प्रकाश डाला एवं सभा में उपस्थित केंद्रीय विद्यालय , आई आई टी , कानपुर के छात्रों से सजग उपभोक्ता बनाने की शपथ दिलाई |
श्री आर सी पांडेय, प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय, आई आई टी, कानपुर ने उपभोक्ता होने के अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का बी पालन करने हेतु सलाह दी | साथ ही ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर बल दिया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. नरेंद्र मोहन निदेशक, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कल्याणपुर, कानपुर ने विश्व उपभोक्ता दिवस २०२३ के विषय ” एम्पॉवरिंग कंस्यूमर्स थ्रू क्लीन एनर्जी” के परिपेक्ष में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान द्वारा क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में उठाये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला | साथ हे कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को प्रेरित किया की वे जागरूक नागरिक और उपभोक्ता बने |
श्री आर सी वर्मा , प्रभारी, क्षेत्रीय एगमार्क प्रयोगशाला, कानपुर ने सभी उपस्थित अधिकारियों, अतिथियों एवं छात्रों का धन्यवाद ज्ञापन किया | श्री अतुल कुमार द्विवेदी एवं श्री अनुपम कुमार विपणन अधिकारी विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय , उपकार्यालय कानपुर ने सारे कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन किया | कार्यक्रम में एगमार्क अनुमोदित पदार्थों एवं कृषक उत्पादक समूहों द्वारा जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी | साथ ही बच्चो को मिलावटी उत्पादों के पहचान हेतु सरल जाँच विधियों को मिनी लैब के माध्यम से क्षेत्रीय एगमार्क प्रयोगशाला, कानपुर के रसायनज्ञ ने प्रदर्शित किया |