पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक का तीन दिवसीय लखनऊ दौरा
पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक कल 17 मार्च की शाम तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर आएंगे। शनिवार 18 मार्च को मालवीय सभागार में श्री राम नाईक ‘आंतरराष्ट्रीय उर्दू सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे, रविवार 19 मार्च को महानुभावों से भेट करेंगे और सोमवार 20 मार्च को भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार मिलन में शामिल होंगे। इस दरमियान वें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी स्नेह भेंट करेंगे।
लंबे समय बाद लखनऊ आ रहे पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक राजभवन के अतिथि रहेंगे। लगभग दो वर्ष बाद वें पत्रकारों से प्रत्यक्ष मिलेंगे, ऐसी जानकारी श्री नाईक के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है।