चंदौली में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सपा नेता स्वामी प्रसाद पर बोला हमला

स्वामी प्रसाद मौर्या के सुंदरकांड पर ट्वीट को लेकर ओम प्रकाश राजभर का पलटवार
स्वामी प्रसाद मोड़ पर कसा तंज
मंत्री रहते कभी नहीं उठाया रामचरित मानस मुद्दा
बसपा सरकार जाते देख स्वामी प्रसाद रामम् शरणम गच्छामी हो गए
तब तुलसी के रामचरित मानस पर माला फूल अगरबत्ती चढ़ाकार अपनी बेटी को सांसद बना लिया
खुद 5 साल मंत्री थे तब उनको हिन्दुओ का अपमान नहीं दिखा
आप चार बार सत्ता में थे नौकरी मे नियुक्ति हो रही थी हिस्सेदारी दिलाने के लिए मायावती से जुबान नहीं खोली
अगर जबान खोले होते तो मायावती जबान काट के हाथ में थमा देती
ये सत्ता पाने के लिए आतुर है, इसलिए चिल्ला रहे हैं
अखिलेश यादव के थर्ड फ्रंट बनाने को लेकर ममता बनर्जी से मुलाकात पर कसा तंज
अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए काम कर रहे हैं,
पिछड़े दलित के दो दुश्मन है अखिलेश और मायावती
अभी ईडी और सीबीआई कितने लोगों को दौड़ा रही है तो वह थर्ड फ्रंट देख रहे है,
ईडी सीबीआई बीजेपी को ले डूबेगी – ओपी राजभर
सदन में बोलने को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर बोला हमला
राहुल गांधी को बताया बड़ा नेता
लेकिन बोलने का समय सभी को मिलता है,
नेता लोग दो मुहा सांप होते हैं, अंदर कुछ बाहर कुछ