CM योगी : नवरात्रि के प्रथम दिन देवी पाटन मंदिर में पूजा अर्चना की
उत्तर प्रदेश, CM योगी ने बलरामपुर स्थित तुलसीपुर में नवरात्रि के प्रथम दिन आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ (देवी पाटन मंदिर) में पूजा अर्चना की,
महिला सशक्तिकरण स्कूटी रैली को दिखायेंगे CM,कुछ ही देर में लखनऊ के लिये रवाना होंगे CM !!
CM साढ़े दस बजे दक्षिण कोरिया बौद्ध संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने शांति उपवन बुद्ध विहार जायेंगे !!
CM योगी सायंकाल इंटरनेशनल फ़ॉर्मेसी की स्थापना व विकास खंड को लेकर प्रज़ेंटेंशन देखेंगे !