लखनऊ : खुनख़ूनजी ज्वलर्स के मालिक उत्कर्ष अग्रवाल से 30 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
लखनऊ -खुनख़ूनजी ज्वलर्स के मालिक उत्कर्ष अग्रवाल से 30 लाख की रंगदारी मांगने का मामला।
पुलिस ने रंगदारी माँगने वाले दो युवकों अमित और विवेक को किया गिरफ्तार। मोबाइल बरामद।
पंजाब सिंगर सिद्ध मुसेवाला के हत्यारे गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई , गोल्डी बराड़ के नाम पर मांगी थी रंगदारी।
व्हाट्सएप काल कर 30 लाख की डिमांड की थी।
डीसीपी वेस्ट, एडीसीपी और एसीपी चौक आईपी सिंह के नेतृत्व में चौक इंस्पेक्टर केके तिवारी ने की गिरफ्तारी। सुल्तानपुर से किया गिरफ्तार।