रेल हादसा : सूर्यनगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे

0
WhatsApp Image 2023-01-02 at 9.22.44 AM
बांद्रा से जोधपुर जाने वाली 12480 सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे गए । यह रेल हादसा राजस्थानी में पाली जिले के राजकियावास के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में करीब 10 लोगों को चोट आई है। अभी तक कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया है। जख्मी लोगों को इलाज के लिए भेज दिया गया है।

इस हादसे के कारण कई दूसरी ट्रेनों पर भी असर पड़ा है कई ट्रेन लेट है तो कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है, जबकि 2 ट्रेनों को रद्द किया है। वहीं यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।

रेलवे ने लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

घटना की जानकारी के लिए जोधपुर में यह चार नंबर जारी किए गए हैं

0291- 2654979(1072)
0291- 2654993(1072)
0291- 2624125
0291- 2431646

वही पाली मारवाड़ में इन तीन नंबर को जारी किया गया

0293- 2250324
0293- 2250138
0293- 2251072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »