गाजीपुर : विधायक ने धांधली पर जूतों से उखाडी सड़क

0

ख़बर गाजीपुर से है। जहां आज जखनियां से सुभासपा विधायक बेदीराम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विधायक एक सड़क पर जूता रगड़ते नजर आ रहे हैं और जूता रगड़ने से सड़क उखड़ती दिख रही है।मामला जखनियां क्षेत्र के जंगीपुर-बहरियाबाद-यूसुफपुर को जोड़ने वाली सड़क का है जो जंगीपुर को यूसुफ़पुर से जोड़ती है।करीब 4.5 किलोमीटर की इस सड़क को पीडब्लूडी द्वारा बनाया जा रहा है।करीब 1 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका था।मामले पर विधायक बेदीराम ने बताया की मैं अपने कार्यालय में बैठकर जनसमस्याओं को सुन रहा था इसी दौरान मुझे घटिया सड़क निर्माण की बात पता चली तो मैं मौके पर गया।वहां पर पीडब्लूडी का कोई अधिकारी नहीं था।मैंने ठेकेदार से इस बाबत पूछा और पीडब्लूडी के उच्चाधिकारियों से बात की।सड़क मानक के अनुरूप नहीं बनायी जा रही थी और ऐसा निर्माण हो रहा था की वो 1 साल क्या 6 महीने भी नहीं चलती।इससे सरकार और मेरी दोनों की बदनामी होती।मैंने अपने क्षेत्र के लोगों से कह रखा है कि कहीं भी घटिया निर्माण दिखे तो तुरंत मुझे अवगत करायें ये बात मुख्यमंत्री जी ने विधानसभा में कही थी और मैंने जब इस मानकविहीन निर्माण के बारे में सुना तो जाकर उसे रोका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »