UPPCL चेयरमैन एम देवराज की जीरो टॉलरेंस पर बड़ी कार्यवाही
भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे SE सतीश सिंह हटाए गए,मध्यांचल के सर्किल 10 में SE थे सतीश चंद्र सिंह,बीकेटी एक्सईएन रंजीत चौधरी को भी हटाया गया,ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में बरती थी लापरवाही,सतीश सिंह ने कौसर मिर्जा को गलत टेंडर अवार्ड किया था,मध्यांचल की शर्तों के बजाय अपनी शर्तें लगाते थे सतीश सिंह,सतीश सिंह को मध्यांचल से अटैच किया गया..