उन्नाव : हसनगंज में थाने के सभी विवेचकगणों का अर्दली रूम किया गया
उन्नाव, श्री दीपक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी हसनगंज द्वारा थाना हसनगंज में थाने के सभी विवेचकगणों का अर्दली रूम किया गया। जिसमें महोदय द्वारा विवेचनाओं की स्थिति की जानकारी ली गयी व त्वरित निस्तारण के संदर्भ में विवेचकगणों को निर्देशित किया गया।