उन्नाव : गेहूं की फसल में लगी भीषण आग।
उन्नाव, में गेहूं की फसल में लगी भीषण आग।
बिजली के तार में स्पार्किंग से खड़ी फसल में लगी आग।
धू-धू कर जाली गेंहू की बलिया आसमान में छाया धुंए का गुबार।
गेंहू की 12 बीघे फसल आयी आग की चपेट में।
किसानो का आरोप आग बुझाने नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी।
किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।
हसनगंज तहसील के आशा खेडा के मिश्रापुर गांव का मामला।