मा० मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार का अयोध्या भ्रमण/दर्शन पूजन कार्यक्रम के दौरान यातायात डावयवर्जन
1.अयोध्या शहर की तरफ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन/आटो विक्रम वाहनों का गुप्ता होटल से प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा व महोबरा चौराहा, आशिफ बाग चौराहा, रामघाट चौराहा, से साकेत पेट्रोल पम्प तक ही जायेगें उसी रास्ते अयोध्या शहर ही तरफ जायेगें ।
2.गोण्डा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को लकडमंडी चौराहा से हाइवे लोलपुर बस्ती की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।
3.सभी प्रकार के वाहन दुर्गागंज माझा बैरियर से लकडमंडी तिराहा की तरफ डायवर्ट किये जायेगें ।
4.वाह्य जनपदो से आने वाले सभी प्रकार के वाहन साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर तक ही आयेंगे
- हनुमानगुफा बैरियर से नयाघाट की तरफ आने वाले वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
- दीनबन्धु अस्पताल से छोटी छावनी की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें ।
- रामघाट चौराहे से हनुमानगढी की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
- टेढ़ी बाजार से श्रीराम अस्पताल रेलवे स्टेशन की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें ।
नोट- उपरोक्त यातायात व्यवस्था आवश्यक सेवाओ पर लागू नही होगी ।