लखनऊ : रमज़ान के दृष्टिगत पुराने लखनऊ का किया निरीक्षण
लखनऊ, 19वी व 21वी रमज़ान के दृष्टिगत जेसीपी ने पुराने लखनऊ का किया निरीक्षण।
जॉइंट कमिश्नर एल/ओ उपेन्द्र अग्रवाल ने निकलने वाले जुलूस मार्गों पर निरीक्षण किया।
इस मौके पर डीसीपी पश्चिमी राहुल राज, एडीसीपी वेस्ट चिरंजीव नाथ सिन्हा, ACP चौक, ACP खाला बाजार के साथ थाना प्रभारी व पुलिस बल रहा मौजूद।