नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 : सकुशल कराने हेतु अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया

0
WhatsApp Image 2023-04-10 at 9.25.44 PM

उन्नाव 10 अप्रैल 2023 (सू0वि0) आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, सकुशल, निष्पक्ष, सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
दो पालियों में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु नियुक्त किये गये निर्वाचन अधिकारियों/सहायक निर्वाचन अधिकारियों को प्रोजेक्टर व पीपीटी के माध्यम से उनके दायित्वों की विधिवत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि एक निर्वाचक एक पद के लिए सिर्फ एक उम्मीदवार का ही प्रस्तावक बन सकता है, किंतु अलग-अलग पदों के लिए वह प्रस्तावक बन सकता है। अध्यक्ष एवं सदस्य पद हेतु उम्मीदवार की न्यूनतम आयु क्रमशः 30 वर्ष एवं 21 वर्ष होगी। सभी पदों के नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री तहसील मुख्यालयों से की जाएगी। नामांकन पत्रों की प्राप्ति आरओ/एआरओ द्वारा तथा उनकी जाँच का कार्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित तिथि व समय पर किया जाएगा । इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी आरओ/एआरओ को निर्देशित किया है कि वे दिये गये दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्पक्षता एवं सावधानीपूर्वक ढंग से करंे। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। उन्होने कहा कि निर्वाचन से सम्बन्धित छोटी से छोटी समस्याओं को भी गम्भीरता से लिया जाए ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों को अच्छी तरह से अध्ययन कर अमल में लाया जाए। निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शंका के समाधान हेतु प्रशिक्षण टीम से सम्पर्क किया जा सकता है।
बैठक में सीडीओ/प्रभारी मतदान एवं मतगणना कार्मिक ऋषिराज, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह, ज्वाइंट मजिस्टेªट सुश्री नूपुर गोयल सहित समस्त रिटर्निंग आॅफीसर/सहायक रिटर्निंग आॅफीसर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »