ऑनलाइन नोटिस निर्गत कर वाहनों को अभिरक्षा मे दिया गया
खनिजो के अवैध /ओवरलोड परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के क्रम मे जॉइंट मजिस्ट्रेटे/ उपजिलाधिकारी सदर की अगुवाई मे तहसीलदार सदर, ARTO प्रवर्तन, खनन अधिकारी, नायब तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगा घाट मय पुलिस बल के साथ कुल 7 वाहनों पर खनिज को ओवरलोड/अवैध परिवहन मे विभागीय पोर्टल से ऑनलाइन नोटिस निर्गत कर वाहनों को कोतवाली गंगा घाट की अभिरक्षा मे दिया गया है।
उक्त छापमारी मे खनन विभाग को 304420 रुपये शास्ति के रूप मे प्राप्त होंगे।
उक्त के अतिरिक्त ARTO प्रवर्तन द्वारा कुल 5 वाहनों पर ओवरलोड मे कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही से परिवहन विभाग को कुल 105000 रुपये शास्ति के। रूप मे प्राप्त होंगी।