उन्नाव निर्वाचन-2023 : मतदेय स्थलों के संभाजन के सन्दर्भ में जनपद में बैठक सम्पन्न हुई।

0

उन्नाव 03 जनवरी 2023 (सू0वि0) उत्तर प्रदेश विधान परिषद कानपुर खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन-2023 के मतदेय स्थलों के संभाजन के सन्दर्भ में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह द्वारा जानकारी दी गयी कि उ0प्र0 विधान परिषद कानपुर-उन्नाव खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत 05 जनवरी को अधिसूचना, 12 जनवरी को नाम निर्देशन हेतु अन्तिम दिनांक, 13 जनवरी को नाम निर्देशन की जाॅच तथा 16 जनवरी को नाम वापसी हेतु अन्तिम दिन नियत किया गया है। उन्होने बताया है कि 30 जनवरी को मतदान प्रातः 08.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक निर्धारित मतदेय स्थलों पर सम्पन्न कराया जायेगा। इसकी मतगणना 02 फरवरी 2023 को की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त राजनैतिक दल प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद में स्नातक मतदान हेतु 26 तथा शिक्षक मतदान हेतु 20 मतदान केन्द्र बनाये गये है। इन मतदान केन्द्रों पर स्नातक निर्वाचन में 23147 तथा शिक्षक निर्वाचन में 6120 मतदाता मतदान करेंगे।
बैठक में भाजपा से श्री दिनेश गुप्ता, कांग्रेस से श्री राकेश सिंह चैहान, सपा से श्री छोटे लाल, सीपीआई से अखिलेश तिवारी, कम्युनिस्ट पार्टी से श्री बलवन्त सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुश्री नूपुर गोयल, उप जिलाधिकारी हसनगंज श्री अंकित शुक्ला, उप जिलाधिकारी सफीपुर श्री शिवेन्द्र कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी पुरवा श्री अतुल कुमार सहित सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शकुन्तला चैहान व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »