अशरफ के चिट्ठी को लेकर मचा घमासान
दावा किया जा रहा है अशरफ ने एक चिट्ठी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पहले ही लिख दी थी
वकील के माध्यम से चिट्ठी को पहुंचाने की जिम्मेदारी थी
अशरफ को पहले ही शक था कि उसकी हत्या कर दी जाएगी
बरेली जेल से लाते समय अशरफ ने कहा था कि एक अफसर ने दावा किया है 15 दिन में उतार दिए जाओगे मौत के घाट
अशरफ की चिट्ठी को लेकर चर्चाएं
आखिर वह कौन अफसर था जिसने हत्या की भविष्यवाणी की थी
अशरफी की चिट्ठी में आखिर ऐसा क्या , क्या किसी नेता की उड़ेगी नींद