जालौन में कानपुर झांसी हाईवे में भिडे 5 डंपर

जालौन में कानपुर झांसी हाईवे 27 पर आपस में भिडे 5 डंपर,
टक्कर होने के बाद डंपर ट्रकों में लगी भीषण आग,
धू धू कर जले पांचों ट्रक डंपर,
हादसे में दो बाइक एक दुकान भी जलकर हुई खाक,
आग की घटना के बाद हाइवे पर आवागमन रोका गया,
आग की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की 4 गाडियां,
आग बुझाने में जुटे दमकल कर्मी,
उरई कोतवाली के झांसी कानपुर नेशनल हाइवे स्थित गोविन्दम तिराहा की घटना।