नखास फुटपाथ के दुकानदारों ने किया बंदी का एलान
लखनऊ में कल रविवार को लगने वाली बाजार को बंद रखने का एलान। दुकानदारों का आरोप चौक पुलिस नही लगने दे रही दुकानें दुकानदारों ने बताया नगर निगम से दुकान आवंटित होने के बाद भी पुलिस हम लोगो को हटा रही। उसके बाद भी पुलिस जबरन हम लोगो को दुकान लगाने से कर रही मना। नखास फुटपाथ के दुकानदार कर सकते है प्रदर्शन।