उन्नाव : बारादेवी प्राइवेट आई.टी.आई. मे G-20 का 75वॉं अमृत महोत्सव मनाया गया
उन्नाव, 75 वां अमृत महोत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, बारादेवी प्राइवेट आई.टी.आई.1/329,राजधानी मार्ग ,अम्बिकापुरम् शुक्लागंज, गंगाघाट, उन्नाव मे विभिन्न कार्यक्रमो के साथ प्रधानाचार्य श्री भरत नाथ योगी के अध्यक्षता मे G-20 का 75वॉं अमृत महोत्सव सारे छात्र छात्राओं के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान संजय कुमार, आदम्य शुक्ला, सूर्यबली आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।