कुंदन रोड पवार हाउस में लगी आग
उन्नाव- कुंदन रोड पर स्थित पावर हाउस में लगी आग मचा हड़कंप। एक लड़की द्वारा लोहे की रॉड से जामुन तोड़ते समय शॉर्ट सर्किट होने की वजह से भीषण लगी आग। मौके पर फायर सर्विस द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। लड़की द्वारा जामुन तोड़ते समय हादसा, लोहे के रॉड से जामुन तोड़ते समय लाइन की चपेट में आई, बुरी तरह से झुलसी युवती पावर हाउस के स्टोर सेक्शन में लगी भीषण आग फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी।