उन्नाव : नशेबाज ने गंगापुल की छत पर घंटों काटा हंगामा
उन्नाव : नशेबाज ने गंगापुल की छत पर घंटों काटा हंगामा,पिता से झगड़कर पुराने गंगापुल की छत पर चढ़ गया,आत्महत्या की धमकी देकर शोर शराबा करने लगा,हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई,लोगों की काफी मशक्कत के बाद उतरा नशेबाज युवक,गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पुराने गंगापुल का मामला.