लखनऊ: एसीपी कार्यालय की छत का हिस्सा गिरा
लखनऊ, एसीपी कैसरबाग के कार्यालय की छत का हिस्सा क्षतिग्रस्त। एकाएक एसीपी कार्यालय की छत गिरने से मचा हड़कंप। एसीपी कैसरबाग कार्यालय में बैठे थे। इसी दौरान अचानक छत और फॉर सीलिंग नीचे आ गिरी। दुर्घटना से बाल बाल बचे एसीपी कैसरबाग। नीचे रखी कुर्सियां छत गिरने से टूट गई है। एसीपी कैसरबाग के कार्यालय की बिल्डिंग काफी पुरानी है।