कानपुर उन्नाव स्नातक खण्ड विधान परिषद सीट के लिए एवम शिक्षक विधान परिषद सीट के लिए होगा 12 जनवरी को नामांकन
कानपुर उन्नाव स्नातक खण्ड विधान परिषद सीट के लिए एवम शिक्षक विधान परिषद सीट के लिए होगा 12 जनवरी को नामांकन
30 जनवरी को होगा मतदान
2 फरवरी को होगी मतों की गिनती
जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के बताया कि दोनों विधान परिषद की सीट को लेकर जिले में तैयारी की जा चुकी है जिसमे स्नातक सीट के लिए 26 मतदान केन्द्र और शिक्षक सीट के लिए 20 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
स्नातक निर्वाचन छेत्र में 23147 मतदाता शिक्षक सीट में 6120 मतदाता अपना मतदान करेगे
मतदान सुबह 8 बजे से सुरू होकर शाम 5 बजे तक होगा
बताया की जिले में विगत दिवस 5 जनवरी से अधिसूचना लागू हो गई है
वही 2 फरवरी को कानपुर में मतों की गिनती होगी
नामाकन का 12 जनवरी को अंतिम दिन होगा 13 को पत्रों की जाच होगी और 16 जनवरी तक नाम वापसी होगी