कानूनी सहायता केन्द्र ने देहरादून में एक कानूनी जागरूकता अभियान का आयोजन किया
इस अभियान में “नशीले पदार्थों से बचें” विषय पर पैदल मार्च और नुक्कड़ नाटक शामिल
न्याय विभाग के न्यायबंधु, प्रोबोनोक्लब और लॉ कॉलेज देहरादून के कानूनी सहायता केन्द्र के तत्वावधान में, उत्तरांचल विश्वविद्यालय के विभाग ने उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से विश्वविद्यालय में प्रो बोनो क्लब की स्थापना के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक जबरदस्त कानूनी जागरूकता अभियान आयोजित किया।
इस अभियान में “नशीले पदार्थों से बचें” विषय पर पैदल मार्च और नुक्कड़ नाटक शामिल थे, जिसमें प्रेमनगर पुलिस स्टेशन के लगभग 25 पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ 50 प्रो बोनो एसोसिएट्स और स्थानीय लोग शामिल थे।