भाजपा : बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद के चुनाव में प्रत्याशी घोषित
लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी ने बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र से जय पाल सिंह व्यस्त ,कानपुर उन्नाव स्नातक क्षेत्र से अरुण पाठक ,गोरखपुर फैजाबाद स्नातक खंड क्षेत्र से देवेंद्र प्रताप सिंह ,कानपुर उन्नाव शिक्षक क्षेत्र से वेणु रंजन भदौरिया और झांसी प्रयाग राज शिक्षक स्नातक क्षेत्र से डॉ बाबू लाल तिवारी को विधान परिषद के चुनाव में प्रत्याशी घोषित किया है।