गोरखपुर: CM ने 234 करोड़ की 303 विकास योजनाओं पर लोकार्पण
जनपद गोरखपुर में नगर निगम, गोरखपुर एवं एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम के मध्य 2255 करोड़ की लागत से 500 टन प्रतिदिन क्षमता के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की स्थापना हेतु एमओयू एवं ₹234 करोड़ की 303 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करते सीएम योगी। इस दौरान सीएम योगी ने नन्हे नन्हे बच्चों को अन्नप्राशन करते हुए दुलारा।