उन्नाव: मिशन शक्ति का चौथा चरण का आयोजन
उन्नाव: पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मिशन शक्ति अभियान के चतुर्थ चरण के तहत आज दिनांक 15.10.2023 को श्रीमती अर्चना गौतम पुलिस उपाधीक्षक/प्रभारी महिला थाना एवं उ0नि0 मधु श्रीवास्तव द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव में परिवार परामर्श केंद्र में आई हुई महिलाओं को शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के लिये चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई तथा महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर्स 1090,1098,112,181,1076,102 आदि की जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा पूर्ण जानकारी से संबन्धित पंपलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का समन्वयन परिवार परामर्श समिति के प्रभारी डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव द्वारा किया गया।