उन्नाव: करंट से पिता पुत्र घायल, पुत्र की हालत नाजुक
उन्नाव- चिरियारी मेले में खिलौने की दुकान लगा रहे थे 11 हज़ार में पाइप लग जाने से हादसा हो गया। हाई वोल्टेज करेन्ट लगने से पिता पुत्र घायल। पुत्र की हालत गंभीर, लखनऊ रिफर। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के समदपुर भावा के रहने वाले हैं पिता और पुत्र। आसपास लगने वाले मेले में खिलौने की दुकान लगाकर करते हैं परिवार का भरण पोषण।