कानपुर: टैंकर में छेद होने के कारण लोग डीजल भरते नजर आए
कानपुर- सचेंडी भौती स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो के टैंकर से अज्ञात वाहन के टकरा जाने से हुआ छेद। छेद होने से निकली तेल की धार चारों तरफ फैला नजर आ रहा डीजल ही डीजल। सड़क पर फैले डीजल को लोग भरते नजर आए। मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस।