मिर्जापुर: बस का हुआ ब्रेक फेल, 4 की मौत
मिर्जापुर- बस पलटने से 4 यात्रियों की मौत। एक दर्जन यात्री गम्भीर रूप से घायल। अनियंत्रित होकर पलटी थी डग्गामार बस। ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित हुई बस। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। संतनगर क्षेत्र के हलिया ददरी मार्ग की घटना।