उन्नाव: जी स्कूल से एक और सर सैयद स्कूल से एक, दो सॉल्वर पकड़े गए
उन्नाव- जनपद में आयोजित उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा दौरान चेकिंग थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत सर सैयद पब्लिक स्कूल से साल्वर मुकेश कुमार पुत्र श्यामनंदन यादव नि0 करहरा पोस्ट सेंधा जिला पटना बिहार जो कि दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था तथा जी स्कूल से साल्वर सुजीत कुमार पटेल पुत्र श्याम बहादुर नि0 थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज जो कि मोडिफाइड इलेक्ट्रानिक डिवाइस की सहायता से बाहरी व्यक्ति से से संपर्क कर पेपर सॉल्व किया जा रहा था, को हिरासत मे लिया गया है, दोनों साल्वरों से पूछताछ सहित आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त व मूल अभ्यर्थी अरून कुमार पुत्र रामनरेश नि0 अज्ञात के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0883/23 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 व 6/9 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत कर किया गया।