उन्नाव: यातायात माह कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
शासन की मंशानुसार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाये जाने हेतु यातायात माह नवम्बर 2023 को सफल बनाने हेतु यातायात कार्यालय प्रांगण में श्रीमती अपूर्वा दूबे जिलाधिकारी महोदया उन्नाव एवं श्री सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव द्वारा श्री शशि शेखर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव, श्रीमान नगर मजिस्ट्रेट महोदय उन्नाव, एस0डी0एम0 सदर महोदया, श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात उन्नाव की उपस्थिति में यातायात माह नवंबर 2023 का भव्य शुभारम्भ फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी महोदया एवं पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती का पूजन अर्चन से किया। इसी कड़ी में विगत वर्षो की भांति पैट्रियोट इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व किंग्सन इण्टर कालेज़ के छात्र-छात्राओ द्वारा समुह गीत व नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया व विवेकानन्द इण्टर कालेज के बच्चो के द्वारा यातायात के प्रति स्पीच प्रस्तुत की गयी। जिसके माध्यम से आम जनमानस को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया । कार्यक्रम में आरटीओ प्रशासनिक श्री आदित्य त्रिपाठी व एआरटीओ प्रवर्तन श्री अरविन्द सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन प्रतिभा गौतम, व्यापार मण्डल व ट्रासपोर्ट एसोसियन के अधयक्ष व अन्य वाहन चालक व जनता के अन्य सम्भ्रान्त नागरिक मौजूद रहे।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने यातायात जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा आमजन से अपील की गई कि आप सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए, दो पहिया वाहन चलाये समय हेलमेट अवश्य लगाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, दुपहिया पर तीन सवारी बैठकर रोड पर ना चले । उन्नाव जनपद में सक्रिय रूप से जागरूकता अभियान को बल दिया गया ।
कार्यक्रम का संचालन व समन्वयक उ0नि0 श्री भगत सिंह, डॉ रचना सिंह व डॉ आशीष श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा। यातायात प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी द्वार आए हुए सभी अधिकारीगण एवं आम जनमानस का आभार प्रकट किया।
यातायात कार्यालय से उ0नि0 यातायात तिलक सिंह, उ0नि0 यातायात विनय कुमार सिंह , उ0नि0 यातायात शिवपाल सिंह, उ0नि0 यातायात सहीम खान व उ0नि0 यातायात नसीरउद्दीन, एच0सी0 अनिल कुमार, एच0सी0 रामप्रकाश, हे0का0टीपी भूपनारायण, , आरक्षी मुकेश कुमार, आरक्षी रजत वर्मा द्वारा आज विभिन्न बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों को गुलाब के फूल व जागरुकता पम्पलेट वितरित किये गये ।