उन्नाव: यातायात माह के पांचवें दिन निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

0

उन्नाव- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात माह नवंबर 2023 जागरूकता अभियान के पाँचवें दिन के क्रम में यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में आज एक निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें यातायात पुलिस विभाग के सभी अधि0/कर्म0 व वाहन चालकों ने क्रमानुसार आकर अपना नेत्र परीक्षण कराया और नेत्र विशेषज्ञ द्वारा वर्तमान में हो रहे प्रदूषण से नेत्र में हो रही बीमारियों के उपाय व उपचार संबन्धी जानकारियाँ दी । नेत्र परीक्षण शिविर का सम्वयन डॉ आशीष श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया । नेत्र विशेषज्ञ डॉ सुखवीर सिंह का यातायात प्रभारी निरीक्षक द्वारा स्वागत व आभार प्रकट किया गया । साथ ही यातायात प्रभारी निरीक्षक व हमराही टीम द्वारा प्रत्येक पॉइंट पर सघन चेकिंग की गई बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट व अवैध रूप से खड़े वाहनों का नो पार्किंग में यातायात उल्लंघन के अपराध में ई-चालान किया गया और भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन न करने की सख्त हिदायत दी गई । आज की प्रवर्तन कार्यवाही मे कुल 405 ई-चालान यातायात पुलिस द्वारा व शमन शुल्क 6000 वसूल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »