कानपुर: एक लाख का इनामी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
कानपुर- एक लाख का इनामी राशिद कालिया उर्फ घोड़ा उर्फ वीरू एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में ढेर। मऊरानीपुर झांसी में हुई मुठभेड़। कानपुर से एक लाख का इनामी था राशिद कालिया। कानपुर के पिंटू सेंगर हत्याकांड में वांछित था राशिद कालिया। झांसी में भी एक हत्या में वांछित था कालिया।