बीजेपी ने जिला व क्षेत्रीय प्रभारी में किया फेर बदल
बीजेपी के जिला प्रभारी, क्षेत्रीय प्रभारी बदले गए। अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी बने संजय राय, काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी अमर पाल मौर्य बने, गोरक्ष क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी जीएन शुक्ला बने, पश्चिम क्षेत्र में सुभाष यदुवंश क्षेत्रीय प्रभारी बने। जिला बीजेपी उन्नाव की प्रभारी बनी अर्चना मिश्रा, वर्तमान समय में प्रदेश मंत्री है पूर्व में बाराबंकी की प्रभारी रही है।