लखनऊ विश्वविद्यालय : 21 तक भरे जाएंगे एमबीए, लॉ, बीबीए व इंजीनियरिंग के सेमेस्टर परीक्षा फार्म

0

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय तथा सहयुक्त महाविद्यालय के एमबीए, बीबीए, लॉ (त्रिवर्षीय, आनर्स) व इंजीनियरिंग संकाय के विषम सेमेस्टर के नियमित, बैक पेपर और एक्जेम्टेड परीक्षा के ऑनलाइन परीक्ष फार्म 21 जनवरी तक भरे जाएंगे। विद्यार्थी विवि की वेबसाइट http://www.lkouniv.ac.in/www.lkouniexam.in पर जाकर परीक्षा फार्म भर सकेंगे। यह जानकारी विवि के परीक्षा निरीक्षक विद्यानंद त्रिपाठी ने दी। विवि के नियमिक छात्रों को परीक्षा फार्म के साथ अलग से कोई शुल्क नहीं जमा करना होगा। केवल ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरकर सेमेस्टर शुल्क रशीद के साथ संबंधित विभागाध्यक्ष या संकायाध्यक्ष कार्यालय में जमा करना होगा। इसी क्रम में बैकपेपर, इम्प्रूवमेंट व एक्जम्टेड छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरकर परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करते हुए रसीद संबंधित संकायाध्यक्ष या विभागाध्यक्ष कार्यालय में जमा करना होगा।

लखनऊ विश्वविद्यालय को प्री व पोस्ट एग्जाम के लिए नई एजेंसी मिल गई है। विवि प्रशासन ने लॉ, बीटेक, एमबीए के नियमित व बैक पेपर परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब दीक्षांत समारोह के बाद जनवरी के अंत या फरवरी के पहले सप्ताह से सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू करने की तैयारी है।

एकेटीयू के पूर्व कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के करीबी अजय मिश्रा के जेल जाने के बाद कई विश्वविद्यालयों से उनका बोरिया-बिस्तर समेट गया था। अजय मिश्रा की कंपनी लखनऊ विवि में भी काम कर रही थी। विवि ने यूपीएलसी के माध्यम से नई एजेंसी के लिए आवेदन किया था। अब विवि को प्री व पोस्ट एग्जाम के लिए एजेंसी मिल गई है। इसी के साथ परीक्षा विभाग की ओर से एमबीए, बीबीए, लॉ तीन वर्षीय व ऑनर्स, बीटेक नियमित, बैक पेपर व छूटे छात्रों की परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा फॉर्म 21 जनवरी तक भरे जाएंगे। छात्रों को अलग से कोई शुल्क नहीं जमा करना है। वहीं डीन, हेड 21 जनवरी तक इसे परीक्षा विभाग में जमा करेंगे। वहीं कॉलेज परीक्षा फॉर्म शुल्क ऑनलाइन जमा करते हुए 25 जनवरी तक विभाग में जमा करेंगे। छात्र हेल्पलाइन नंबर 800975163 9118051031 and contactatlu@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »