हरदोई: 1700 लीटर मिलावटी दूध पकड़ा
हरदोई- 8 लाख 50 हजार का नकली मिलावटी दूध बरामद। संडीला के औद्योगिक क्षेत्र में अभिषेक डेयरी का मामला। पुलिस एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने मारा छापा। छापा मारकर नकली दूध बनाने का किया भंडाफोड़। 5 बोरी 100 किलोग्राम मिल्क पाउडर मौके पर बरामद हुआ। 17000 लीटर मिलावटी दूध भी बरामद हुआ। टीम ने मिलावटी नकली दूध को नष्ट कराया।