OHE तार टूटने से मुख्य रेल मार्ग दिल्ली-हावड़ा मार्ग की डाउन लाइन ठप
मिर्ज़ापुर के झिंगुरा रेलवे स्टेशन के पास OHE तार टूटने से मुख्य रेल मार्ग दिल्ली-हावड़ा मार्ग की डाउन लाइन पूरी तरह से ठप,कानपुर से लेकर मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन के बीच रेल ट्रैक पर बीच रास्ते एक दर्जन ट्रेन रूकीं. सियालदा राजधानी ट्रेन भी हादसा स्थल पर एक घण्टे से खड़ी है