जोधपुर ग्रामीण इलाके में भीषण ठंड
जोधपुर ग्रामीण इलाके में भीषण ठंड, तड़के सुबह पारा पहुंचा जमाव बिंदु पर, ग्रामीण क्षेत्र में पौधों, गाड़ियों और पानी के बर्तन में जमी बर्फ, सूर्यदेव के आगमन से ग्रामीणों को मिली ठंड से हल्की राहत।
सीकर में आज पौधों और खेतों पर पाला देखा गया। यहां तापमान शून्य से नीचे गिर गया है।
कृषि अनुसंधान केंद्र (ARS), फतेहपुर-शेखावाटी के जोनल निदेशक, अनुसंधान शीशराम ढाका का कहना है कि फतेहपुर-शेखावाटी में तापमान -4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया है।