कानपुर: प्रतिष्ठान में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौजूद, राहत बचाव कार्य जारी
कानपुर- चमनगंज थाना क्षेत्र में एक भवन में आग लगने की सूचना पर थाना प्रभारी, दमकल की गाड़िया और निकटतम सभी 06 थानों की फोर्स घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य कर रही है, सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है एवं पुन: इस बात की तस्दीक भी की जा रही है कि यदि कोई अन्दर अभी भी है तो उसे निकाल लिया जाये, स्थानीय व्यक्तियों ने एक महिला के फसे होने का संदेह व्यक्त किया है जिसे ढूँढ कर निकालने का प्रयास किया जा रहा है यद्यपि अब तक फंसे होने का कोई साक्ष्य अथवा स्थिति दिखाई नहीं दे रही है । पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल, अपर पुलिस उपायुक्त-सेन्ट्रल, एसीपी सीसामऊ और मुख्य अग्निशमन अधिकारी कानपुर के नेतृत्व में राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी, क्यूआरटी एवं दमकल की गाड़ियां मौके पर और अधिक मात्रा में भेजी जा रही है, वरिष्ठ अधिकारीगण घटना स्थल पर मौजूद है।