वाराणसी: ज्ञानवापी में एक मंदिर था ASI की रिपोर्ट
वाराणसी – ज्ञानवापी ASI सर्वे की रिपोर्ट आई सामने। दोनों पक्षों को ASI की रिपोर्ट सौंपी गई। ASI सर्वे की स्टडी रिपोर्ट 839 पन्ने की है। जिसके अनुसार मस्जिद का गुंबद महज 350 साल पुराना है। पश्चिमी दीवार नागर शैली में बनी है। 5 हजार साल पहले दीवार बनी है। दीवार के नीचे 1 हजार साल पुराने अवशेष मिले। हनुमान और गणेश की खंडित मूर्तियां मिली है। दीवार पर त्रिशुल की आकृति मौजूद है। मस्जिद में औरंगजेब काल का शिलापट मिला है।