पूर्व बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का कतर रिहाई के मामले में बड़ा खुलासा

0
WhatsApp Image 2024-02-13 at 6.50.00 PM

स्वामी ने कहा कि कतर से आठ भारतीयों की रिहाई का श्रेय सही अर्थों में अभिनेता शाहरुख खान को दिया जाना चाहिये !

पूर्व सांसद ने कहा कि कतर के मामले में भारतीय राजनयिक फेल हो गये थे !

एनएए और विदेश मंत्रालय इस मामले कतर के शेखों को विश्वास में लेने में पूरी तरह फेल हो गये थे !

ऐसे में सरकार ने अरब देशों में शाहरुख की लोकप्रियता को देखते हुए उनसे हस्तक्षेप का अनुरोध किया !

शाहरूख ने निजी रूप से कतर की यात्रा की और कतर के अमीरों से आठ भारतीय नेवी अधिकारियों को छोड़ने का अनुरोध किया !

शाहरुख के प्रयासों से कतर में बंद सभी भारतीय रिहा हुए !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »